- बागेश्वर। जनपद के ग्राम खुनौली निवासी राहुल बचखेती का चयन भारतीय इंजीनियरिंग सर्विसेज में हुआ है। राहुल ने इंजीनियरिंग सर्विस परीक्षा में ऑल इंडिया २८वीं रैंक से उतीर्ण कर यह मुकाम हासिल किया है । राहुल के इंजीनियरिंग में चयन होने पर परिवार ही नहीं पूरे गांव में खुशी छाई हुई है।
- राहुल के पिताजी पूर्व सैनिक कैप्टन लीलाधर बचखेती का कहना है कि राहुल बचपन से ही पढ़ाई में मेधावी रहे हैं। आर्मी पब्लिक स्कूल धौलाकुआं दिल्ली से १२वी पास करने के बाद उनका चयन बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग के लिए हुआ उनका सपना इंजीनियरिंग सर्विस ज्वाइन करने का था, जो की उन्होंने कड़ी मेहनत करके हासिल कर लिया है। इससे पहले भी वह उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन, राजस्थान पावर कार्पोरेशन, दिल्ली मेट्रो, कोल इंडिया और भारतीय रेलवे मैं चयनित हुए हैं और वर्तमान में भारतीय रेलवे में बतौर इलैक्ट्रिकल इंजीनियर कार्यरत हैं। इंजीनियरिंग सर्विस परीक्षा में उतीर्ण होने पर पैतृक गांव खुनौली में खुशी का महौल है । राहुल के परिवार वाले इस सफलता के लिए उसकी कड़ी मेहनत तथा इष्ट देवों का और परिवार वालों का आशीर्वाद मानते हैं।