Uncategorized
संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से मचा हड़कंप
रामनगर के हाथी डगर के पास बड़ी नहर में एक व्यक्ति का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।बता दें कि रामनगर के ग्रामीण क्षेत्र हाथीडंगर के पास बडी नहर में राहगीरों ने एक व्यक्ति का शव देखा जिसकी सूचना पुलिस को दी गई।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस में शव को कब्जे में लेकर मृतक की शिनाख्त के प्रयास किये परन्तु शिनाख्त नहीं हो पायी। जिसके बाद मृतक के शव का पंचायतनामा भरकर शव मोर्चरी रामनगर रखवाया गया।रामनगर कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि उक्त शव की शिनाख्त हेतु विभिन्न माध्यमों से व्यापक प्रचार-प्रसार किये गये तथा सोशल मीडिया साइटों में भी उक्त मृतक का विवरण भेजा गया तो उक्त मृतक की शिनाख्त उसके पिता भगवान दास पुत्र कठेरा सिंह निवासी ऊंटपड़ाव, खताड़ी, रामनगर ने अपने पुत्र अंकित चंद्रा (उम्र 22 वर्ष) के रुप में की। अंकित कल सांय से घर से लापता था।