उत्तराखण्ड
शर्मशार कलयुगी बाप ने अपनी ही नाबालिग बेटी से की छेड़छाड़।
चमोली। नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोपी पिता को थाना गैरसैंण पुलिस ने किया गिरफ्तार। दिनांक 07.05.2025 को नाबालिग की माता ने थाना गैरसैंण पर तहरीर दी गई कि मेरे पति व मेरी 14 वर्षीय नाबालिग पुत्री मौसी के घर रुद्रप्रयाग जाने के लिए नैनीताल से निकले थे, जहाँ मेरे पति द्वारा गैरसैंण होटल में रुककर मेरी नाबालिग पुत्री के छेड़छाड़ की गयी। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना गैरसैंण में अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 04/25 धारा 9/10 लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012, 75(2) बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।थानाध्यक्ष गैरसैंण के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुए अभियुक्त को दिनांक 8-5-25 को पांडव खाल शिलांग तिराहा से गिरफ्तार किया गया। शर्मशार करने वाली बात यह हैं कि जब एक पिता के घर में ही बेटी सुरक्षित नहीं है तो अन्यत्र क्या होगा। अपनी ही बेटी के साथ इस तरह की शर्मशार कुकर्मी पिता को अब वो बेटी किस मुंह से पिता बोलेगी न जाने अब इस देवभूमि को कुछ लोगों ने दानव भूमि बना दिया हैं ऐसे कुकर्मी पिता को शक्त से शक्त कारवाही कर आजीवन जेल भेजना चाहिए।
















