उत्तराखण्ड
नशा मुक्ति केंद्र से भागी हुई लड़कियों ने किया चौंकाने वाला खुलासा
देहरादून। नशा मुक्ति केंद्र से भागी हुई लड़कियों को लेकर एक बड़ी और चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है, बता दे कि क्लेमेंटटाउन में मौजूद नशा मुक्त केंद्र की डायरेक्टर ने हैवानियत की सभी हदें पार कर दी हैं। नशा मुक्ति केंद्र की डायरेक्टर पर केंद्र में मौजूद युवतियों के साथ बेरहमी से मारपीट और उनके साथ जानवरों जैसा बरताव करने का गंभीर आरोप लगा है।
आरोप है कि केंद्र की डायरेक्टर युवक एवं युवतियों के साथ आए दिन मारपीट करती रहती थी और उनके साथ जानवरों जैसा सलूक करती थी जिस कारण नशा मुक्ति केंद्र में मौजूद सभी युवक एवं युवतियां दहशत में रहते थे। इसके अलावा केंद्र के संचालक के ऊपर वहां मौजूद एक युवती के साथ दुष्कर्म और छेड़छाड़ का गंभीर आरोप लगा है और आरोपी संचालक की तलाश की जा रही है।
पुलिस ने आरोपी डायरेक्टर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और अब पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।केंद्र की डायरेक्टर और वहां के संचालक की काली करतूतों का पर्दाफाश तब हुआ जब उनके अत्याचारों से डरकर केंद्र से 4 युवतियां बीते बृहस्पतिवार को भाग गईं। अगले दिन पुलिस ने सबको बरामद किया और जब उनसे भागने कारण पूछा गया तो पुलिस के भी होश उड़ गए। उन्होंने बताया कि वहां उनको शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था और वहां का संचालक विद्यादत्त रतूड़ी उनके साथ दुष्कर्म करता था। डायरेक्टर उनके ऊपर अत्याचार करती थी और कठिन सजा देने के साथ ही बेरहमी से उनके साथ मारपीट भी किया करती थी। पीड़िताओं की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत ही वहां की डायरेक्टर विभा सिंह को अपनी हिरासत में लिया मगर आरोपी संचालन विद्यादत्त रतूड़ी वहां से भाग निकला।
विभा सिंह को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि नशा मुक्ति केंद्र में स्मैक खुलेआम चलती थी। जो लड़की स्मैक की डिमांड करती थी, उसे पहले दुष्कर्म के लिए मजबूर किया जाता था। दुष्कर्म के बाद लड़की को स्मैक दी जाती थी।पुलिस का कहना है कि आरोपी विद्यादत्त रतूड़ी की तलाश में पुलिस ने 4 टीमें गठित की हैं और आरोपी की तलाश की जा रही है। आरोपी के कुछ साथियों से भी पूछताछ की जा रही है। आरोपी विद्यादत्त रतूड़ी पहले भी एक लड़की को अगवा करने के आरोप में गिरफ्तार हो चुका है। ऐसे में बहुत हद तक यह मुमकिन है कि विद्यादत्त रतूड़ी ने केंद्र में मौजूद और भी लड़कियों के साथ बलात्कार किया होगा। पुलिस ने चारों पीड़िताओं के बयान दर्ज कर दिए हैं जिनमें से 1 के साथ विद्यादत्त रतूड़ी ने दुष्कर्म किया है। जेल से अबतक 10 लड़कियां जा चुकी हैं, ऐसे में पुलिस सभी को थाने में बुलाकर उनके बयान दर्ज करेगी।
पुलिस आज चारों पीड़िताओं का मेडिकल टेस्ट करवाएगी। अंदेशा है कि जिस युवती के साथ विद्यादत्त ने दुष्कर्म किया है वह गर्भवती है। मेडिकल टेस्ट की रिपोर्ट आने के बाद इस बात का खुलासा हो पाएगा। एसओ क्लेमेंटटाउन धर्मेंद्र रौतेला के बताया कि कोर्ट ने आरोपी विभा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस हर एक पहलू को ध्यान में रखते हुए पूरे मामले की गहराई से जांच-पड़ताल कर रही है और जल्द से जल्द आरोपी विद्यादत्त रतूड़ी पुलिस गिरफ्तार कर लेगी।