Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तराखण्ड

बागेश्वर के तस्कर को हरिद्वार पुलिस ने 6 किलो 55 ग्राम चरस के साथ किया गिरफ्तार

उत्तराखंड में जिस प्रकार से नशे का कारोबार बढ़ता जा रहा है इस पर नकेल कसने के लिए पुलिस विभाग की तरफ से स्पेशल टास्क फोर्स ने हरिद्वार में चरस पहुंचाने वाले बागेश्वर के तस्कर को दबोच लिया है। आरोपित के पास से छह किलो, 55 ग्राम चरस बरामद की गई।प्रदेश में पैर पसार रहे नशे के कारोबार को रोकने के लिए पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के आदेश पर जगह-जगह अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। स्पेशल टास्क फोर्स के तहत गठित एंटी ड्रग टास्क फोर्स को इसी क्रम में बड़ी सफलता हाथ लगी है।

कुंभ के दौरान हरिद्वार में बड़ी मात्रा में चरस पहुंचा रहे आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक, हरिद्वार जिले में टीम कुंभ के दौरान नशा तस्करों की धरपकड़ में जुटी है।मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर टास्क फोर्स भूपतवाला चेक पोस्ट के पास संदिग्धों की चेकिंग को पहुंची। तभी उन्हें बोलेरो वाहन में आ रहा एक व्यक्ति संदिग्ध प्रतीत हुआ। पूछताछ करने पर जब वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका तो उसकी तलाशी ली। जिसमें चरस बरामद हुई। आरोपित की पहचान मान सिंह दानू निवासी बदियाकोट, थाना कपकोट, बागेश्वर के रूप में हुई। वह बागेश्वर से चरस लेकर आ रहा था। आरोपित के खिलाफ हरिद्वार नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  रुद्रप्रयाग में 200 मीटर गहरी खाई में गिरा वाहन, चालक की मौके पर मौत
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News