कुमाऊँ
नानकमत्ता थाने में तैनात सिपाही बोबिन्दर का हृदय गति रुकने से निधन
किच्छा। नानकमत्ता से दुखद खबर सामने आ रही है, यहां नानकमत्ता थाने में तैनात सिपाही बोबिन्दर का हृदय गति रुकने से निधन हो गया है।
बताया जा रहा है कि बोबिन्दर को सात दिन पूर्व पेनक्रियाज में समस्या उत्त्पन्न होने के चलते हल्द्वानी कृष्णा अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां से उन्हें तीन दिन बाद ऋषिकेश एम्स में रेफर कर दिया गया। हालांकि दो दिन में उनकी हालत में सुधार भी आया था किंतु आज उनकी हृदय गति रुक गयी।
जिससे उनके परिवार समेत पूरे पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गयी है। जिसका कारण यह है कि बोबिन्दर का व्यवहार अपने विभागीय लोगों के साथ अत्यंत हसमुख व मित्रतापूर्ण रहा है। अब उनके पार्थिव शरीर को लक्सर में उनके आवास पर ले जाया गया है। जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।