उत्तराखण्ड
प्रदेश सरकार आज ले सकती है बड़ा फैसला, हो सकता है प्रदेश में कंप्लीट लॉकडाउन
उत्तराखंड में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के चलते सरकार द्वारा राज्य में कोबिट कर्फ्यू लगा दिया था। लेकिन इसके बाद भी राज्य में कोरोना संक्रमण जो तेजी से फैल रहा है। लोग लापरवाही भी ज्यादा करने लगे हैं। करोना कर्फ्यू के दौरान सरकार ने 12:00 बजे तक दुकानें खोलने की छूट दे रखी है उसको देखते हुए हर रोज मार्केट में भीड़ उमड़ रही है।जिसकी वजह से प्रदेश में हर रोज ज्यादा संक्रमित लोग पाये जा रहे हैं इसी को लेकर आज प्रदेश सरकार कुछ अहम और सख्त फैसले ले सकती है। हालांकि केन्द्र की बात करें तो केन्द्र सरकार ने पूरे राज्यों में लॉकडाउन की बात नहीं कही है। केन्द्र सरकार ने कहा कि जिन जिलों में 10 फीसदी से ज्यादा संक्रमण दर हो, वहां लॉकडाउन पर विचार संभव है। लेकिन उत्तराखंड के हालात बेकाबू हैं। यहां ज्यादातर जिलों में संक्रमण दर 10 फीसदी से ज्यादा है। कर्फ्यू के बाद भी कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। प्रदेश के कुछ मंत्री भी अब लॉकडाउन की पैरवी कर रहे हैं। वन मंत्री हरक सिंह रावत कह चुके हैं कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए अब सख्त कदम उठाए जाने चाहिए। ऐसे में शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल के मुताबिक आज एक अहम बैठक बुलाई है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और अन्य मंत्री भी इस मीटिंग में शामिल होंगे। संक्रमण की स्थिति को देखते हुए सरकार कोई बड़ा फैसला ले सकती है। पिछली बार जब कैबिनेट मीटिंग हुई थी तो उससे पहले भी कुछ मंत्रियों की ओर से लॉकडाउन की पैरवी की गई थी। हालांकि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने उस वक्त कोविड कर्फ्यू पर भरोसा जताया था। ऐसे में आज किसी बड़े फैसले की उम्मीद है।