उत्तराखण्ड
उत्तराखंड में वैक्सीनेशन को लेकर राज्य ने बनाया नया रिकॉर्ड
उत्तराखंड में सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 851 केंद्रों पर 1.13 लाख लोगों ने वैक्सीन लगवाई है। इस अभियान के तहत अगले चार दिनों तक प्रदेश में प्रतिदिन एक लाख से ज्यादा लोगों को कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी.अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रदेश में कोविड टीकाकरण का महाभियान शुरू कर दिया गया। इस बारे में राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ.कुलदीप मर्तोलिया ने बताया कि महाभियान शुरू हो गया है। इसी के तहत प्रदेश भर में 851 केंद्रों पर टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है।जानकारी के अनुसार इन केंद्रों में 30 टीकाकरण केंद्र निजी अस्पतालों में संचालित हैं। डॉ.कुलदीप मर्तोलिया के अनुसार अब तक राज्य में 18 से 44 आयु वर्ग में 7.9 लाख लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है। जबकि इस आयु वर्ग में 30 हजार से अधिक लोगों को दूसरी डोज लग चुकी है।गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान के बाद देशभर में टीकाकरण की गति तेज़ हो गई है। आंकड़े बताते हैं कि महा अभियान के पहले ही दिन भारत देश के तमाम केंद्रों पर 80 लाख से ज़्यादा लोगों को टीके लगाए गए हैं। जो कि एक नया और बड़ा रिकॉर्ड है। इधर उत्तराखंड में भी पहली बार एक दिन में वैक्सीन लगवाने वालों का आंकड़ा एक लाख से अधिक होने से नया रिकॉर्ड बना है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर देश को वेल डन भी कहा है।
















