कुमाऊँ
सड़क निर्माण में दिखाई देने लगे भ्रस्टाचार के पत्थर
अनिल कार्की
पाखू (पिथौरागढ़)। कोकिला देवी भगवती मन्दिर से चौसाला होते हुए भट्टीगांव जाने वाली सडक़ निर्माण में भ्रष्टाचार के पत्थर दिखाई देने लगे हैं। सड़क निर्माण में अनेक प्रकार की अनियमितताएं देखकर स्थानीय लोग अचंभित हैं। भूतपूर्व ग्राम प्रधान त्रिलोक सिंह कार्की ने बताया कि सडक़ में सोलिंग का काम चल रहा है, पहले कार्ययोजना में हुए काम के दौरान बनाई गई सडक़ अत्यधिक जर्जर है। इस रोड में स्कवर पीकप, ट्रक, टीपर जो की दुसरी कार्ययोजना में लगे हैं उनके चलने मात्र से अपने आप टुट रही है। इसे देखकर स्वंय अनुमान लगाया जा सकता है कि सड़क निर्माण में लगी सामग्री कितनी गुणवत्तायुक्त है।
ग्रामीणों का कहना है कि अभी सडक़ बनकर तैयार भी नहीं हुई है और अभी से गाडिय़ों के चलने से स्कवर टुट रहे है, जब सडक़ पूरी बनकर तैयार होगी, उसके बाद क्या हाल होंगे। ग्रामीणों का कहना है सडक़ आम लोगों के लिए खोली जायेगी तो ये सडक़ मौत का कुआ साबित होगी, ग्रामीणों ने कहा है समय रहते अगर ठोस कदम नहीं उठाये गये तो ग्रामीण आन्दोलन करने के लिये बाध्य होंगे। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को चेताते हुए कहा है कि विभाग की ठेकेदार से मिलीभगत तथा घटिया निर्माण कार्य का यह नमूना है। इसके लिये मुख्य रूप से विभाग जिम्मेदार है।