कुमाऊँ
क्षेत्रीय समस्याओ के लिए संघर्ष जारी रहेगा : पुष्कर पनोरा
खैरना, गरमपानी। क्षेत्रीय समस्याओ के मुद्दो को उठाने के लिए जाने जाते धनियाकोट के सामाजिक कार्यकर्ता अपनी वाकपटुता तथा समाजिक कायो में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने वाले युवा समाजिक कार्यकर्ता पुस्कर पनोरा का नाम हर किसी को याद रहता है।
जनता के लिए एक मिशाल है। अपनी ज्ञान व कौशल के माध्यम से तथा क्षेत्रीय समस्याओ व क्षेत्र में हुवे कायो की पर्याप्न जानकारी व कार्यो की स्थलीय निरीक्षण स्वंय कर अपने क्षेत्र तथा विख बेतालघाट में हुवे कार्यो की विभाग द्वारा सटीक जानकारी रखते हुवे उस कार्य को स्वंय भौतिक सत्यापन क्षेत्रीय जनता के माध्यम से करते है। तथा कार्यो में गुणवत्ता न होने पर उसे स्वंय संज्ञान में लेकर विभागीय अधिकारियो द्वारा उन कार्यो की गुणवता पर बात करते है। उनके द्वारा पूर्व में भी अनेक कार्यो का स्थलीय सत्यापन कर उसे ठीक कराया तथा विभागीय वसूली भी करायी गयी । उनके द्वारा अपूण बाजार कोविड वेक्सिनेशन सेंटर में भी जल व जूस वितरण में भीअपनी भागीदारी सुनिश्चितकी । पुष्कर पनोरा द्वारा समय समय पर क्षेत्रीय विधायक को भी क्षेत्रीय समस्याओ के लिए अवगत कराते है।( हेमचन्द्र लोहनी )