उत्तराखण्ड
पुलिस को मिली सफलता, जंगल में चल रही कच्ची शराब की भट्टी पकड़ी, एक गिरफ्तार
धर्मनगरी हरिद्वार से कच्ची शराब को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां पर बुग्गावाला पुलिस ने जंगल में चल रही एक कच्ची शराब की भट्टी पकड़ी है। पुलिस ने मौके से आठ लीटर कच्ची शराब, लाहन और अन्य सामान बरामद किये हैं।
पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। बुग्गावाला पुलिस को सूचना मिली थी कि रसूलपुर टोंगिया गांव के जंगल में कच्ची शराब की भट्टी संचालित हो रही है। इस सूचना पर बुग्गावाला थाना की महिला उप निरीक्षक विशाखा असवाल ने पुलिस टीम के साथ मौके पर छापा मारा।पुलिस को देखते ही एक आरोपी वहां से भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर आरोपी को मौके पर ही दबोच लिया। पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम विशाल निवासी रसूलपुर टोंगिया, थाना बुग्गावाला बताया। पुलिस ने मौके से शराब बनाने के उपकरण बरामद किए। पुलिस ने कच्ची शराब की भट्टी को भी क्षतिग्रस्त किया है। बुग्गावाला थाना प्रभारी प्रशांत बहुगुणा ने बताया कि पुलिस ने पकड़े गये आरोपित विशाल पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।