कुमाऊँ
सफाई कर्मचारियों को सभासदों ने दिया समर्थन
रामनगर। आज सफाई कर्मियों की हड़ताल का चौथा दिन समाप्त हो गया है, जिससे रामनगर शहर मे भी सफाई व्यवस्था पर बहुत बड़ा असर पड़ा है, जगह जगह गंदगी के अम्बार लग चुके है, जिससे सक्रमण फैलने का ज्यादा खतरा बढ़ गया है,रामनगर मे सफाई कर्मचारियों द्वारा जिस तरीके से हड़ताल की जा रही है, इसको देखते हुए साफ नजर आ रहा है की सफाई कर्मचारी अपनी 11 सूत्रीय मांग पूरा करवाने के लिए संघर्ष करने को तैयार है, आज इसी आंदोलन को निर्दलीय सभासद भुवन सिंह डंगवाल नगरपालिका रामनगर द्वारा अपना समर्थन दिया गया. उनके द्वारा कहा गया सफाई कर्मचारी पिछले 4 दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे है, सरकार द्वारा उन्हें जानबूझकर अनदेखा किया जा रहा है,।
सफाई कर्मचारियों का उत्पीड़न आज भी वैसा ही है जैसा पहले था,उन्होंने कहा यदि सरकार व शासन द्वारा जल्द मांगे पूरी नहीं की गयी, तो वह भी सफाई कर्मचारियों के साँथ मिलकर सड़को पर उतरेंगे. उन्होंने सरकार को चेताया और कहा कोरोना काल मे बने यह सभी योद्धा आज सरकार की अनिमित्ताओ की वजह से आंदोलन को बाध्य हुए है, यदि सफाई कर्मियों की मांग को जल्द नहीं माना गया तो यह आंदोलन उग्र किया जायेगा. रामनगर शहर मे हरलाल के नेतृत्व मे चल रहे इस आंदोलन को सभासद द्वारा पूर्ण समर्थन दिया गया, साँथ ही कहा गया यदि जरुरत पड़ी तो वो आंदोलन को अत्यधिक उग्र करेंगे और साँथ ही आने वाले विधानसभा चुनाओ का बहिष्कार भी करेंगे.