कुमाऊँ
टैंक से संपूर्ण वॉर्ड में पेयजल आपूर्ति की माँग,तीन साल से नहीं हो रहा समस्या का हल
भीमताल। नगर के नव निर्वाचित वॉर्ड नौल-बिजरौली में निर्मित पेयजल टैंक शो पीस बन गए हैं। करीब डेढ़ साल बीतने को है फिर भी सम्पूर्ण वॉर्ड में पेयजल कील्लत हमेशा की तरह बनी हुई है। अपने वॉर्ड की परेशानी को देखते हुए नगर क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता पूरन चंद्र बृजवासी 2016-2017 से लगातार संपूर्ण वॉर्ड को पेयजल दिक्कत से निजात दिलाने के लिए इस योजना पर प्रयासरत है।
उन्होंने बताया कि उनके द्वारा अब तक शासन-प्रशासन को दो दर्जन से भी अधिक पत्र इस संबंध में भेजे जा चुके हैं , साथ ही कई जन प्रतिनिधियों से पेयजल योजना से संपूर्ण वॉर्ड को लाभान्वित करने की माँग भी कर चुके हैं, परंतु योजना आज भी पूर्ण रूप से धरातल पर नहीं उत्तर पायी है, टैंक का निर्माण होने के बाद भी अब तक टैंक को वॉर्ड की लाइनों से नहीं जोड़ा गया है जिससे नौल, बिजरौली, शाह खोला, बोहरा गाँव आदि क्षेत्र पीने के पानी को तरस रहे हैं और इधर-उधर भटक रहे हैं। श्री बृजवासी ने बताया कि फरवरी माह में जल संस्थान विभाग ने पत्र द्वारा बताया था कि टैंक से संपूर्ण वॉर्ड की पेयजल लाइन बिछाने की निविदा प्रक्रिया पूर्ण की जा चुकी है, कार्यादेश निर्गत किए जाने हैं,।वितरण पाइप लाइन बिछाने के उपरांत वॉर्ड 3 में पेयजल आपूर्ति सुचारू रूप से हो जाएगी, साथ ही विभाग ने कहां था कि बिजरौली क्षेत्र हेतु जल जीवन मिशन के अंतर्गत सर्वेक्षण का कार्य पूरा किया जा चुका है। लेकिन इस सब के बावजूद भी समस्या ज्यों की त्यों पूर्व की भांति अटकी पड़ी है, बृजवासी ने पुनः जल संस्थान विभाग एवं जिला प्रशासन से तत्काल नौल-बिजरौली निर्मित टैंक से संपूर्ण वॉर्ड की सभी लाइनों को जोड़ने का कार्य कर पेयजल वितरित किए जाने कि पुनः माँग की है।अन्यथा आम जनता को धरना प्रदर्शन करने पर बाध्य होना पड़ेगा। जिसका जिम्मेदार विभाग एवं जिला प्रशासन होगा। माँग करने वालों में हंसी बृजवासी, भुवन चंद्र, चंदन बृजवासी, मनीष, संदीप, प्रथम, रोहित, दया कृष्ण, जीवन चंद्र आदि थे l
रिपोर्ट-पूरन रूवाली,