Uncategorized
स्कूल में बीएड प्रशिक्षु युवती के साथ रंगरेलियां बना रहा था शिक्षक, हल्द्वानी से पहुंच गई पत्नी
मीनाक्षी
आज के समय मे विधा के मंदिर में शर्मसार करने वाले रंगरेलियों प्रकरण में आरोपित शिक्षक पर आखिरकार विभागीय गाज गिर ही गई। जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद सहायक अध्यापक पवन कुमार को विद्यालय से हटा दिया गया है। वहीं, अवैध संबंधों के आरोप में घिरी बीएड प्रशिक्षु युवती का प्रशिक्षण भी रोक दिया गया है। मुख्य शिक्षा अधिकारी (सीईओ) स्तर से यह कार्रवाई सीसीटीवी फुटेज और व्हाट्सएप चैटिंग की जांच रिपोर्ट के आधार पर की गई है। सूत्रों के अनुसार, विभाग अब पवन कुमार को सीईओ या बीईओ कार्यालय से संबद्ध करने की तैयारी कर रहा है।अल्मोड़ा जिले के जीआईसी जैना रानीखेत में तैनात सहायक अध्यापक LT पवन कुमार की हल्द्वानी निवासी पत्नी सोमवार को अचानक विद्यालय पहुंच गई थी। वहां उसने अपने पति और प्रशिक्षणरत बीएड छात्रा की जमकर पिटाई कर दी। उसका कहना था कि उसके शिक्षक पति व बीएड प्रशिक्षु युवती के अवैध संबंध हैं।और उसके पति द्वारा मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है। प्रधानाचार्य कुलवंत सिंह बल व अन्य शिक्षकों ने किसी तरह स्थिति संभाली। महिला ने तत्पश्चात प्रधानाचार्य को शिकायत पत्र देते हुए कहा कि दोनों वाट्सएप पर अश्लील चैटिंग करते हैं। दो बच्चों का पिता होने के बावजूद युवती के कारण पवन कुमार उसका मानसिक उत्पीड़न करता है। महिला ने कहा कि उसके पति पर कार्यवाही हो।सीईओ के निर्देश पर मंगलवार को प्रधानाचार्य ने पीटीए अध्यक्ष कमलेश बुधानी, एसएमसी अध्यक्ष लक्ष्मी देवी, ग्राम प्रधान बीना बुधानी सहित ग्रामीण प्रतिनिधियों की मौजूदगी में सीसीटीवी फुटेज की जांच की। फुटेज में शिक्षक पवन कुमार आपत्तिजनक हरकतें करते दिखाई दिए। साक्ष्यों के साथ रिपोर्ट जिला मुख्यालय भेजी गई, जहां आरोपों की पुष्टि होने पर शिक्षक को तुरंत विद्यालय से हटाने के निर्देश जारी किए गए।ग्रामीणों और अभिभावकों ने इस मामले में तीखी नाराज़गी जताई थी। उन्होंने चेतावनी दी थी कि यदि दो दिन में कार्रवाई नहीं हुई तो विद्यालय में तालाबंदी कर आंदोलन शुरू किया जाएगा। बढ़ते जनाक्रोश को देखते हुए विभाग ने त्वरित निर्णय लिया।
मुख्य शिक्षा अधिकारी अत्रेय सयाना ने बताया कि विद्यालय का शैक्षणिक माहौल बिगड़ने न पाए, इसलिए शिक्षक को तत्काल विद्यालय से हटाया गया है। जांच अभी जारी रहेगी

