कुमाऊँ
दवाइयों की कालाबाजारी रोकने को मेडिकल स्टोर में टीम की छापेमारी
किच्छा।कोरोना के मामले राज्य में बढ़ते जा रहे हैं इसको लेकर उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में जिलाधिकारी रंजना राजगुरू के निर्देशों के क्रम में दवाईयों की कालाबजारी को रोकने के लिए आज किच्छा में उपजिलाधिकारी नरेश चन्द्र दुर्गापाल व ड्रग इंस्पेक्टर ने संयुक्त रूप से विभिन्न मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की कार्यवाही की। छापेमारी के दौरान उपजिलाधिकारी ने मेडिकल संचालकों को हिदायत देते हुए कहा कि मेडिकल स्टोरों के बाहर दवाईयों व अन्य सामग्री के रेट लिस्ट चस्पा करें ताकि पारदर्शिता बनी रहे।उन्होंने कहा कि यदि किसी भी तरह की कोई कालाबाजारी करेगा तो सम्बन्धित के खिलाफ विधिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। इस दौरान उपजिलाधिकारी द्वारा अनिमियता पाये जाने पर एक मेडिकल स्टोर को सील करने की कार्यवाही की गयी। इस मौके पर ड्रग इंस्पेक्टर डाॅ0 सुधीर कुमार, अस्टिेन्ट कमिश्नर व्यापार कर ज्ञानचन्द, सीओ सिटी किच्छा भूपेन्द्र सिंह भण्डारी उपस्थित रहे।