कुमाऊँ
दस वर्षीय बालक को गुलदार ने मार डाला
गंगोलीहाट। जनपद पिथौरागढ़ के गंगोलीहाट क्षेत्र अंतर्गत दुकान से घर जा रहे 10 वर्षीय बालक को गुलदार ने मार डाला। प्राप्त जानकारी के मुताबिक गंगोलीहाट के पाली सिमल कुंडा लतराड़ी गांव में देर शाम गुलदार ने गांव के दस वर्षीय बच्चे को मार डाला। बच्चे का शव कुछ दूरी पर झाड़ियों में मिला। गांव वालों के मुताबिक घटना लगभग शाम 6:00 बजे की है, गांव का गोकुल, गणेश उम्र 10 वर्ष पुत्र अर्जुन राम अपनी बहन के साथ दुकान से सामान लेकर लौट रहा था। तभी झाड़ियों में घात लगाए गुलदार ने गोकुल पर झपटा मार दिया, गुलदार गोकुल को काफी दूर तक झाडियों में खींच ले गया। छोटी बहन की चीख-पुकार सुनकर गांव के लोग एकत्रित हुए लेकिन गोकुल का पता नहीं चल सका, बाद में वन विभाग व पुलिस की टीम के मौके पर पहुंचने के बाद सौ 300 मीटर की दूरी पर गोकुल का शव बरामद हुआ। डीएफओ ने इस घटना की पुष्टि कर ली है। इधर बालक की मौत के बाद गांव में दहशत बनी हुई है।