Connect with us

उत्तराखण्ड

किच्छा रोड पर एक कम्पनी के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की पांच गाड़ियों ने पाया काबू

अब किच्छा रोड पर एक कंपनी के गोदाम में भीषण अग्निकांड हो गया। आग इतनी भयानक थी कि काबू करने में दमकल विभाग को करीब पांच घंटे लग गए। आग से कंपनी को भारी नुकसान हुआ है। जानकारी के अनुसार किच्छा रोड स्थित भदईपुरा में एयरोफ्लेक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का गोदाम है।यहां से रबर इन्सुलेशन शीट की देश भर में सप्लाई की जाती है। बताया जा रहा है कि गुरुवार की रात लगभग 2:45 बजे के गोदाम में आग लग गई। सूचना मिलते ही तत्काल दमकल विभाग के अधिकारियों को दी। सूचना पर रुद्रपुर दमकल विभाग और सिडकुल की कई कंपनियों से दमकल की लगभग दो दर्जन से अधिक गाड़ियां वहां पहुंची और लगभग 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह से आग पर काबू पाया। अग्निशमन अधिकारी गिरीश बिष्ट ने बताया कि आग पर काबू पाया जा चुका है। आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: बिजली विभाग की लापरवाही से रेस्टोरेंट में भीषण आग, लाखों का नुकसान,देखे वीडियो

More in उत्तराखण्ड

Trending News