कुमाऊँ
लेजम ग्राम के कमद वन पंचायत में लगी भीषण आग
थल, पिथौरागढ़। लेजम ग्राम पंचायत के कमद वन पंचायत में शुक्रवार की शाम एकाएक आग भड़क उठी।आग ने एक घंटे में बिकराल रूप ले लिया और तेजी से पुरे वन क्षेत्र में फ़ैल कर सम्पूर्ण वन सम्पदा को काफी नुकसान पहुंचा दिया। धूं धूं कर पुरे रात भर जंगल जलता रहा। लेकिन इस आग को बुझानेके लिए न ही कोई ग्रामीण आगे आये और न ही वन पंचायत के लोगों ने कोई तत्परता दिखाई। एक ही वन कई बार जल रहे हैं। इससे यह लग रहा हैं लोग घास के लिए जान बूझकर आग लगा रहे हैं।अराजक तत्व एक वन को बार बार आग लगाने की करतूत नहीं कर सकता। जिस तरह से वनों में बार बार आग लग रही हैं.उससे तो यही साबित हो रहा हैं। उधर हजेती के चौकी में वन विभाग के जंगल में भी रात को आग लगी हुवी थी। कल रात के भीषण आग के धुएं से आज थल क्षेत्र में धुंध छाया हैं।सूर्य धुंध की चपेट में पूरे दिन भर निस्तेज पड़ा हैं। लोगों को खुली हवा में सांस लेना मुश्किल हो रहा हैं।आंखों में जलन तथा गले में खराश की संभावना बढ़ गई हैं। वातावरण पूरी तरह से प्रदूषित हो चुकी हैं। वनाग्नि से जहां पारिस्थिकीय तंत्र को नुकसान पहुंचता हैं वही इसके धुएं से लोगों के स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता हैं।