कुमाऊँ
बागनाथ मंदिर से लेकर नगर में कई जगह नशेड़ियों का आतंक
बागेश्वर। बागनाथ भूमि में नशेड़ियों, मानसिक रोगियों की भीड़ जमा हो गई है। केएमओयू स्टेशन से लेकर पूरे शहर में हुड़दंग मचाना आम बात हो गयी है। जिसके कारण स्थानीय दुकानदार और यात्री भी परेशान होने लगे हैं। उन्होंने पुलिस प्रशासन से ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
शहर में इसबीच शराब का नशा करने के बाद हुडदंग मचाना आम हो गया है। केएमओ स्टेशन परिसर के आसपास हररोज नशेड़ी जमकर हंगामा कर रहे हैं। जबकि महज दो सौ मीटर की दूरी पर कोतवाली है। जिसका भी उन्हें किसी प्रकार का भय नहीं है। इसके अलावा शराब के नशे में धुत लोग नाली और सार्वजनिक स्थानों पर पड़े रहने लगे हैं। मानसिक रोगियों ने भी शहर को खराब करने का काम किया है। यह महिलाओं से अभद्रता तक में उतारू होने लगे हैं। जिससे अकेले में मॉर्निग वॉक करने वाली महिलाएं भी परेशान हो रही हैं।
बाहर से आने वाले यात्रियों को भी ऐसे अराजक तत्वों से दो-चार होना पड़ रहा है। जिससे शहर की छवि पर्यटकों के बीच भी बेहतर नहीं जा रही है। यहां बागनाथ मंदिर में आने वाले सुदूरवर्ती क्षेत्रों के लोग भी परेशान हैं। स्थानीय व्यापारी शंकू राना, मोहन चंद्र, केदार दत्त, पूरन सिंह, बबलू आदि ने पुलिस से ऐसे अराजक तत्वों पर कार्रवाई की मांग की है। इधर, कोतवाल डीआर वर्मा ने कहा कि अराजकता फैलाने वालों से सख्ती से निपटा जा रहा है।
-केशव भट्ट,(वरिष्ठ पत्रकार)