उत्तराखण्ड
वनप्लस मोबाइल शोरूम में हुई चोरी
हल्द्वानी। यहां शहर के तिकोनिया स्थित वनप्लस मोबाइल शोरूम में चोरी का मामला सामने आया है।यहां पर चोरों ने देर रात्रि लगभग 150 मोबाइल साफ कर दिए हैं। इस चोरी की घटना के सामने आने के बाद हर कोई सकते में हैं। डीएम कैंप से कुछ ही दूरी में इस चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है।
बताया जा रहा है कि चोरी हुए मोबाइलों की कीमत एक करोड़ से ज्यादा है। सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के साथ-साथ पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा। सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से खंगाली जा रही है। चोरी करने वालो की तस्वीर कैमरे में कैद हुई है। सीसीटीवी में करीब 6 लोग दिखाई दे रहे हैं।
अनुमान लगाया जा रहा है, कि चोरी के मोबाइल दिल्ली में बेचे जा सकते हैं। इस मामले की जांच को लेकर पुलिस की टीम व एसओजी की टीम दिल्ली रवाना हो गई है।