Uncategorized
लायंस क्लब द्वारा आयोजित तीन दिवसीय भव्य दीपावली मेले का रंगारंग कार्यक्रमों व लक्की ड्रा के साथ हुआ समापन।
रिपोर्ट- विनोद पाल
टनकपुर – लायंस क्लब द्वारा आयोजित 24वें भव्य लायंस दीपावली मेले का तीसरे दिन दिल्ली के कलाकारों द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दिए जाने एवं लक्की ड्रा के बाद भव्य दीपावली मेले का समापन किया गया। तीसरे दिन मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि वंदना वर्मा सीओ टनकपुर द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। लायंस क्लब अध्यक्ष अनुराग अग्रवाल एवं लायन लेडी मनी छतवाल द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया गया ।

दीपावली मेले के चेयरमैन लायन रचित मेहरोत्रा ने नगरवासियों, नगर पालिका प्रशासन, पत्रकार बन्धुओं, दानदाताओं एवं क्षेत्र की गणमान्य नागरिकों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन किया। वहीं दर्शको द्वारा मेले में स्वादिष्ट व्यंजनों एवं झूलो का आनन्द लिया गया ।
इस अवसर स्वास्तिक अस्पताल खटीमा से डॉ विवेक अग्रवाल बतरा हेल्थ केयर खटीमा से डॉ मनोज बत्रा ,राजस्थान मारबल से राजेन्द चौधरी,महेश सिंह, अंकित पाण्डे, ब्लू माउन्टेन स्कूल की प्रधानाचार्या आभा चंद, किच्छा से मनोज गोयल आदि दानदाताओ को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।
समापन के अवसर पर लकी ड्रा खोला गया जिसमे प्रथम पुरुस्कार बुलेट मोटर साइकिल सलमान निवासी बनबसा।
द्वितीय पुरुस्कार इलेक्ट्रिक स्कूटी मोहम्मद खुर्शीद निवासी टनकपुर। तृतीय पुरुस्कार रेफ्रिजरेटर कुणाल राठोर।
चतुर्थ पुरुस्कार एल ई डी अमन अली, एवं पंचम पुरस्कार गीजर, लाल सिंह एवं पूजा का खुला। लायंस क्लब द्वारा सभी लक्की ड्रा विजेताओं को शुभकामनायें दी गई।






