गढ़वाल
निकले थे ट्यूशन,पहुंच गए नदी में नहाने, एक की मिली लाश ,एक लापता
चमोली। जिले में नारायण बगड़ के पंती इलाके में दो नाबालिग किशोरों की पिंडर नदी में डूबने से दर्दनाक मृत्यु हो गई है। एक किशोर का शव पुलिस ने शुक्रवार को बरामद कर लिया था, जबकि दूसरे किशोर का शव अभी तक बरामद नहीं किया जा सका है। पुलिस एवं एसडीआरएफ की टीम नदी किनारे किशोर का शव ढूंढने में जुटे हुए हैं।
बताया जा रहा है कि दोनों लोग अपने घर से ट्यूशन पढ़ने के लिए गए थे फिर लापता हो गए थे। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और दूसरे किशोर की तलाश की जा रही है। इस पूरी घटना के बाद से ही पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। मामला नारायण बगड़ के पंती गांव का बताया जा रहा है। वहां के निवासी 13 वर्षीय प्रियांशु नेगी और 14 वर्षीय गजेंद्र सेमवाल दोनों बीते बृहस्पतिवार को अपने घर से ट्यूशन पढ़ने के लिए गए थे लेकिन वे देर रात तक अपने घर नहीं पहुंचे जिसके बाद उन दोनों के परिजन चिंतित हो उठे और दोनों के लापता होने की आशंका जताते हुए उनके परिजनों ने दोनों बच्चों की खोज करनी शुरू की। इसी दौरान पिंडर नदी के किनारे दोनों की चप्पलें, ट्यूशन की किताबें और कपड़े मिले। इसके बाद उनके परिजनों के होश उड़ गए और उन्होंने अन्य ग्रामीणों के साथ मिलकर दोनों बालकों की खोजबीन की मगर उनका पता नहीं लग सका। थक हार कर उन्होंने पुलिस को इस मामले की सूचना दी।
पुलिस गोताखोरों की टीम के साथ मौके पर पहुंची और शुक्रवार को तकरीबन 11:50 पर 14 वर्षीय गजेंद्र सेमवाल का शव पुलिस ने बरामद कर लिया है और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पंती में पिंडर नदी में डूबने वाली गांव में यह पहली घटना नहीं हुई है। इससे पहले भी तीन किशोर और एक बच्ची की नदी में डूबने से मृत्यु हो चुकी है। गांव वालों का कहना है कि जहां पर यह घटना हुई वहां पर नदी में तेज भंवर है जिस कारण इससे पहले भी गांव के 4 बच्चे उस जगह डूब चुके हैं और उनकी दर्दनाक मृत्यु हो चुकी है। वहीं पुलिस और एसडीआरएफ की टीम 13 वर्ष के मासूम प्रियांशु नेगी के शव की खोजबीन में जुटी हुई है मगर अभी तक उसका शव बरामद नहीं हो पाया है। हादसे के बाद से ही दोनों मासूम बच्चों के परिवार में मातम पसरा हुआ है और गांव में भी शोक की लहर छा गई है।