कुमाऊँ
उमुवि व अशोक लीलैंड कम्पनी से पीड़ितों का प्रतिनिधिमण्डल सीएम से मिला
हल्द्वानी। उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय हल्द्वानी और अशोक लीलैंड पंतनगर कम्पनी के द्वारा आपसी साठगांठ करके छात्र छात्राओं को फर्जी सर्टिफिकेट और डिप्लोमा प्रदान किये जाने पर ठोस कानूनी कार्यवाही की मांग को लेकर धरनारत पीड़ितों का एक शिष्टमंडल राकेश पाण्डे व भुवन भट्ट के अगुवाई में सीएम से मिला। उन्होंने ज्ञापन देकर सीएम से आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की। छात्रों द्वारा बताया गया कि वे लगातार प्रशासन के चक्कर लगाते आये है लेकिन अभी तक कोई कानूनी कार्यवाही नही होने से युवाओं का भविष्य खतरे में है।
पीड़ित लगातार पिछले 2 महीने से बुद्ध पार्क में धरनारत हैं।
धरना प्रदर्शन में अमन राठौर, इंदर सिंह, दीप सुयाल,प्रहलाद सिंह, गणेश तिवारी, दीपक गुप्ता, देवेन्द्र सिंह, हरेंद्र सिंह समेत सैकड़ों पीड़ित डटे रहे।