उत्तराखण्ड
पूर्व दर्जा राज्यमंत्री हरीश पनेरू के नेतृत्व में ग्रामीणों ने विगत दिनों हुई ओलावृष्टि से हुए नुकसान का मुआवजा हेतु मुख्यमंत्री को संबोधित सौंपा ज्ञापन
संवाददाता शंकर फुलारा
हल्द्वानी। पूर्व दर्जा राज्यमंत्री हरीश पनेरू के नेतृत्व में भीमताल विधानसभा के ग्रामीणों ने विगत दिनों हुई ओलावृष्टि से हुए नुकसान का मुआवजा दिलाने के संबंध में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा।

पूर्व दर्जा राज्यमंत्री हरीश पनेरू ने कहा कि किसानों से फसल का बीमा का धनराशि हर वर्ष ली जा रही है जबकि बीमा राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है।
उन्होंने आरोप लगाया कि किसानों को उनकी फसल बीमा का धन नहीं दिया जा रहा है। जिसकी जांच की जानी आवश्यक है। हरीश पनेरू ने कहा है कि यदि शीघ्र ही किसानों की समस्या का निदान नहीं किया गया तो ग्रामीणों के साथ जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा और अधिकारियों का घेराव किया जाएगा।














