उत्तराखण्ड
राथी के ग्रामीणों ने मोटर मार्ग निर्माण को लेकर सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन
टनकपुर तवाघाट राष्ट्रीय राजमार्ग से ग्राम सभा राथी को जोड़ने वाले मोटर मार्ग का कार्य एक वर्ष से बंद होने से नाराज ग्रामीणों ने निर्माण क्षेत्र के अंतिम 4 किलोमीटर पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर आक्रोश व्यक्त किया।
सामाजिक कार्यकर्ता केशर धामी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में ग्रामीण ठेकेदार के द्वारा किए गए अंतिम निर्माण क्षेत्र पर एकत्रित हुए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। केसर धामी ने कहा कि 2016 में मोटर मार्ग निर्माण का कार्य शुरू हुआ था। किंतु 4 किलोमीटर सड़क कट जाने के बाद 2020 मार्च से कार्य बंद हो गया जिससे आजादी के बाद से सड़क मार्ग से जोड़ने का सपना देख रहे हैं ग्रामीण आक्रोशित और निराश हैं उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों के द्वारा भी इस क्षेत्र की अनदेखी की जा रही है जिससे ग्रामीणों की मुश्किलें और भी बढ़ रही है सरकार पर ही अनदेखी का आरोप लगाया है
स्थानी बोरा गांव के मान सिंह ने कहा कि मार्ग निर्माण की धीमी रफ्तार से पहले ही कार्य की प्रगति नहीं हो रही थी लेकिन विभागीय अधिकारियों और ठेकेदार की मनमानी के चलते यह परेशानी और बढ़ गई है उन्होंने विधानसभा चुनाव के बहिष्कार की भी बात कही है। इस दौरान मान सिंह धन सिंह जीत सिंह कोरंगा पान सिंह मोहन सिंह दीवान सिंह पूरन बोरा मदन सिंह देवेंद्र सिंह धन सिंह पुष्कर बोरा मान सिंह आदि मौजूद रहे।