Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

अवैध निर्माण की दीवार का हिस्सा टूटा, परिवार में मच गई चीख पुकार,पड़ोसियों ने बचाई जान

नैनीताल जिले के भवाली इलाके से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर अवैध निर्माण की दीवार गिरने से घर में सो रहे स्वर्गीय सेवानिवृत्त जर्नल ए.जे.एस.भल्ला की पत्नी प्रीति भल्ला और उनके भाई दब गए, जिन्हें स्थानीय लोगों ने बमुश्किल खिड़की तोड़कर बाहर निकाला । प्रीति भल्ला को गंभीर चोट के चलते उपचार के लिए तत्काल भवाली अस्पताल ले जाया गया है ।

नैनीताल शहर से 11 किलोमीटर दूर भवाली के नगारी गांव में अपना मकान बनाकर रह रहे स्वर्गीय सेवानिवृत्त जर्नल ए.जे.एस.भल्ला की पत्नी प्रीति और उनके भाई बुधवार रात अपने मकान में सुकून से सोए हुए थे । गुरुवार सवेरे उनके मकान के पीछे चल रहे अवैध निर्माण की रिटेनिंग वाल और निर्माण का एक हिस्सा टूटकर बैडरूम में घुस गया । इससे दोनों भाई बहन अंदर ही फंस गए ।चीख पुकार सुनकर पड़ोसी और मकान के केअर टेकर भागकर कमरे में पहुंचे तो बैडरूम के दरवाजे मलुवे से बंद हो चुके थे । लोगों ने लोहे की सरिया और सब्बल आदि से खिड़की तोड़कर जर्नल भल्ला की पत्नी को बमुश्किल बाहर निकाला । प्रीति की हालत को देखते हुए उन्हें तत्काल भवाली स्थित स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया ।

बताया जा रहा है कि स्वर्गीय जर्नल भल्ला के मकान के ठीक पीछे एक अवैध निर्माण चल रहा है । रात हुई तेज बरसात से अवैध रूप से बनाई गई दीवार भरभराकर गिर गई, जो सीधे स्वर्गीय जर्नल भल्ला के बेडरूम में जा घुसी ।लगभग दस फ़ीट ऊंची और तीन फीट चौड़ी इस दीवार ने मकान को खासा नुकसान पहुंचाया है । भूस्खलन की चपेट में आए भल्ला परिवार को स्थानीय लोगों ने खिड़की तोड़कर बाहर निकाला । प्रीति भल्ला का भवाली के अस्पताल में इलाज चल रहा है जबकि उनके भाई मामूली रूप से घायल हुए हैं । स्थानीय लोग अब झील विकास प्राधिकरण से अवैध निर्माण कर रहे लोगों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग कर रहे हैं ।

यह भी पढ़ें -  नशे में वाहन चलाना बस चालक को पड़ा भारी गिरफ्तारी के साथ वाहन सीज, चालक बोला सिर्फ एक पैक पिया है साहब : देखें वीडियो
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News