उत्तराखण्ड
तेज बारिश से ढही मकान की दीवार, विधवा महिला ने आर्थिक मदद की लगाई गुहार, कैम्प कार्यालय से मिली राहत किट, दिया आश्वासन
विनोद पाल
टनकपुर । बीते दिनों आयी तेज बारिश के चलते शारदा घाट वार्ड नंबर 1 की निवासी विधवा महिला के टिन सेट मकान की दीवार ढह गयी थी जिसकी मरम्मत हेतु आर्थिक तंगी से जूझ रही विधवा महिला ने टनकपुर तहसील पहुंचकर उपजिलाधिकारी के नाम और मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय पहुंचकर उत्तराखंड मुख्यमंत्री के नाम प्रार्थना पत्र देकर आर्थिक सहायता की गुहार लगाई
प्रार्थना पत्र में महिला उषा देवी पत्नी स्वर्गीय राजू शर्मा निवासी वार्ड नंबर एक शारदा ने बताया 28 जून 2025 की रात्रि को तेज बारिश आने के कारण उनके टिन भवन की दीवार ढह गई जिस कारण उनका घरेलु सामान भीग कर ख़राब हो गया, वहीं इस दौरान उन्हें पूरी रात खुले में ही जागकर काटनी पड़ी और बताया 2013 में आयी प्राकृतिक आपदा में उनका दो मंजिला मकान जमीदोस हो गया था जिससे उनके पति को गहरा सदमा लगा था उनके पति का दो-तीन साल इलाज चलने के बाद उनकी मृत्यु हो गई थी जिसके बाद से ही वह जानवरो की सेवा कर अपना जीवन व्यतीत कर रही हैं, वहीं एक बार फिर से उनपर कहर बनकर बरसी बारिश ने उनके टिन सेट मकान की दीवार को गिरा दिया है जिसकी मरम्मत हेतु उनके द्वारा उपजिलाधिकारी और उत्तराखंड मुख्यमंत्री से आर्थिक मददत की गुहार लगाई गई है, प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय से विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार द्वारा महिला को तत्काल राहत किट मुहय्या करायी गई है और आर्थिक मददत हेतु हर संभव मददत का आश्वासन दिया गया है



