कुमाऊँ
पेयजल की समस्या को लेकर क्षेत्रवासियों ने जल संस्थान कार्यालय का किया घेराव
रानीखेत। चिलियानौला नगर पालिका परिषद क्षेत्र में विगत एक माह से पेयजल का गंभीर संकट छाया हुआ है। आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्य जगदीश जोशी और पार्टी के वरिष्ठ नेता अतुल जोशी के नेतृत्व में चिलियानौला नगर पालिका परिषद के क्षेत्र की जनता के साथ जल संस्थान कार्यालय चिलियानौला पहुंचकर क्षेत्र की पेयजल समस्या को तुरंत हल करने के लिए प्रदर्शन किया और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओ ने क्षेत्र की जनता के साथ मिलकर हस्ताक्षर युक्त एक ज्ञापन समस्या के निस्तारण के उद्देश्य से जल संस्थान कार्यालय में दिया गया। ज्ञापन में जल संस्थान को एक सप्ताह के अंदर उक्त समस्या को हल करने की समयावधि दी गई ।
क्षेत्रीय जनता का आरोप है कि जल संस्थान द्वारा पेयजल वितरण व्यवस्था सही नहीं होने के कारण आम लोगों को पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है। जल संस्थान के कर्मचारियों द्वारा तीन चार दिनों के बाद पानी का वितरण किया जा रहा है। उसके उपरांत भी लोगों को प्रयाप्त पानी नहीं मिल पा रहा है, वहीं दूसरी ओर प्रभावशाली लोगों को विभाग के लाइनमैन द्वारा पानी पूर्ण मात्रा में उपलब्ध कराया जा रहा है। क्षेत्रीय जनता का कहना है कि विभाग पानी का सही वितरण न करने के बाद भी पानी का बिल पूरा भेज रही है। लोगों का यह कहना है कि विभाग हर घर में मीटर लगाए और उसी के तहत पानी का बिल भेजें। क्षेत्रवासियों ने कहा कि जल्द पानी की समस्या का निराकरण नहीं हुआ तो जल संस्थान कार्यालय में धरना प्रदर्शन और आंदोलन प्रारंभ कर दिया जाएगा।
आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्य जगदीश जोशी ने कहा कि क्षेत्र में असमान पेयजल वितरण विभागीय मिलीभगत के कारण हो रही है । जल संस्थान से बार बार समस्या के निवारण की वार्ता करने पर वो कभी जल निगम से पंपिंग नही होने व कभी अत्यधिक बारिश का बहाना बना कर पल्ला झाड़ लेती है । विभाग लगातार जनहित की अपेक्षा कर रहा है
पार्टी के वरिष्ठ नेता अतुल जोशी का कहना है कि जब तक जल संस्थान क्षेत्रवासियों के पानी की समस्या को सुचारू रूप से सही नहीं करता तब तक आम आदमी पार्टी क्षेत्रवासियों के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर साथ खड़ा रहेगा। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर पेयजल वितरण व्यवस्था जल्द बहाल नहीं की गई तो क्षेत्रवासियों के साथ आम आदमी पार्टी द्वारा मिल कर उग्र आंदोलन प्रारंभ कर दिया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी संबंधित विभाग की होगी।
आम आदमी पार्टी के संगठन मंत्री संजीव जोशी ने अपने वक्तव्य में कहा कि विभाग द्वारा उक्त समयावधि में इसका निस्तारण नहीं किया गया तो हम क्षेत्र की जनता के साथ जल संस्थान कार्यालय में अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे । इस अवसर पर प्रदर्शन और ज्ञापन देने वालों में आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्य जगदीश जोशी, आप पार्टी के संगठन मंत्री संजीव जोशी, आप पार्टी के वरिष्ठ नेता अतुल जोशी व्यापार संघ चिलियानौला अध्यक्ष कमलेश बोरा, अनिल भगत, कमलेश गोस्वामी, शिवराज बिष्ट, के. वी.पांडे, नीलेश शर्मा, राजेंद्र बिष्ट, विनोद जोशी, कमल तिवारी, कैलाश जोशी, दिगंबर बुधौडी, महेंद्र सिंह, बृजेश कुमार, हेमा महारा, लता पंत, लता भगत, अंकिता पंत, माया बिष्ट, तारा बुधौडी, ममता तिवारी, लीला फर्त्याल, मोहनी भंडारी, गंगा बोरा, रानी जोशी, मंजू गोस्वामी, रूपा देवी, जसोदा देवी सहित समस्त चिलियानौला क्षेत्र की जनता उपस्थित रही ।
बलवन्त सिंह रावत