उत्तराखण्ड
मौसम ने ली करवट, विभाग ने भारी बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट किया जारी
उत्तराखंड में मौसम आज करवट ले सकता है। पहाड़ों में रहने वाले लोगों को गरमी से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने बताया है कि आज कुछ जिलों में बारिश हो सकती है। अगर आसमान से बूंदें गिरती हैं तो लोगों को चुभती गरमी से थोड़ी राहत जरूर मिल सकती है। साथ ही तापमान में भी गिरावट हो सकती है।देहरादून से मौसम विभाग ने बताया है कि आज राज्य के पहाड़ी इलाकों और कुछ मैदानी इलाकों में हल्की और कभी कभी तेज बारिश हो सकती है। इसको लेकर विभाग ने लोगों को पहले से ही सावधान कर दिया है। खासकर देहरादून पौड़ी नैनीताल और चंपावत जिले में आसमान से बिजली गिरने की आशंका जताई गई है। इसके अलावा तेज हवाएं चल सकती हैं और कई जगह ओले भी पड़ सकते हैं। कुछ इलाकों में तेज बारिश हो सकती है।हरिद्वार और उधम सिंह नगर में भी गरज और चमक के साथ बिजली गिर सकती है। साथ ही हवा की रफ्तार भी काफी तेज रहने की आशंका है। राज्य के बाकी जिलों में भी कुछ जगहों पर मौसम बिगड़ सकता है। कहीं तेज बारिश कहीं बिजली और कहीं ओले गिरने की बात कही गई है। इसलिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और लोगों को सतर्क रहने को कहा है।राजधानी देहरादून की बात करें तो यहां आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे। दिन में एक दो बार बारिश हो सकती है। साथ में बिजली और गरज भी हो सकती है। हवा की रफ्तार भी तेज हो सकती है। दिन का तापमान करीब बत्तीस डिग्री तक और रात का तापमान इक्कीस डिग्री के आस पास रह सकता है। लोगों से अपील की गई है कि वे बिना जरूरी काम के बाहर न निकलें और मौसम की खबरों पर ध्यान दें।

