Uncategorized
उत्तराखंड में मौसम का आज भी बदला रहेगा मिजाज, विभाग ने जारी किया इन जिलों के लिए अलर्ट
उत्तराखंड में मौसम का मिजाज आज भी बदला रहेगा। मौसम वैज्ञानिकों ने राजधानी देहरादून समेत सात जिलों के लिए आकाशीय बिजली चमकने के साथ-साथ ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार बुधवार को देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, टिहरी, नैनीताल, चम्पावत और उधम सिंह नगर जिले में कहीं-कहीं तेज गर्जन के साथ ओलावृष्टि के आसार की संभावना है। जिसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। जबकि 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने के आसार हैं।
22 फरवरी के बाद मौसम साफ रहने के आसार
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक 22 फरवरी से प्रदेशभर में मौसम साफ बना रहेगा। बता दें मसूरी में मंगलवार को सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ था। सुबह की शुरुआत हल्की धूप के साथ हुई उसके बाद पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहे। इसके साथ ही तापमान में आई भारी गिरावट के चलते ठंड का प्रकोप बढ़ गया