Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

उत्तराखंड का मौसम : IMD ने इन जिलों के लिए जारी किया भारी से भारी बारिश का अलर्ट, सावधान रहें

उत्तराखंड में मानसून की दस्तक के बाद से ही बारिश कई जगहों पर आफत बनकर बरस रही है. मौसम विभाग ने 26 जून को भी प्रदेश के कई जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है. साथ ही पहाड़ों पर सफर करने वाले लोगों को सावधानी बरतने की हिदायत दी है.मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी किए पूर्वानुमान के अनुसार 26 जून को यानी आज रुद्रप्रयाग, नैनीताल और बागेश्वाल जिले के लिए भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. जबकि देहरादून, चमोली, टिहरी चंपावत और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने के साथ ही भारी बारिश हो सकती है. मौसम वैज्ञानिकों ने चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों से सावधानी बरतने की अपील की है.बता दें उत्तराखंड में हो रही भारी बारिश के चलते मलबा आने से 33 मार्ग बंद हो गए हैं. राज्य आपदा परिचालन केंद्र की ओर से मिली जानकारी के अनुसार ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग जोशीमठ से आगे पिनौला घाट में मलबा आने के कारण बड़े वाहनों की आवाजाही बंद है. पीएमजीएसवाई के 24 मार्ग और लोक निर्माण विभाग के 6 मार्ग बंद हैं. जिन्हें खोलने के प्रयास जारी है

Ad Ad
यह भी पढ़ें -  फर्जी वोट को लेकर मोटाहल्दू के मतदान केंद्र में ग्रामीणों ने किया जबरदस्त प्रदर्शन और हंगामा

More in Uncategorized

Trending News