Uncategorized
नैनीताल में तेज धूप से मौसम हुआ सुहाना
नैनीताल। सरोवर नगरी में गुरुवार को सुबह से ही तेज धूप खिली हुई है जिससे मौसम सुहाना बना हुआ है।साथ ही हल्के बादल भी छाए हैं। बीते दिनों लगातार हुई तेज बारिश के बाद बुधवार से शहर में धूप खिलने से मौसम सामान्य है और नंदा देवी महोत्सव में भी रौनक देखने को मिल रही है। बीते दिनों बारिश के चलते जहां 2 दिन आम जनजीवन अस्त व्यस्त रहा वहीं मेला परिसर में भी सुनसानी छाई हुई थी और व्यापारी भी मायूस नजर आ रहे थे वहीं बीते दिन से मौसम सामान्य रहने के चलते मेले में रौनक बनी हुई है।साथ ही सुहाने मौसम में सैलानी नौकायन का भी आनंद ले रहे हैं। जीआईसी मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज शहर का न्यूनतम तापमान 21 डिग्री और अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।





