Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तराखण्ड

चट्टान खिसकने से दब गई फौजी की पत्नी,लापता की हो रही खोजबीन

धारचूला। पिछले कई दिनों से पहाड़ों पर लगातार बारिश हो रही है, कई सड़कें बन्द हैं, भारत चीन सीमा को जुड़ने वाली सड़क भी बंद पड़ी हुई हैं। लगातार हो रही बारिश लोगों के लिए आफत बनी है। बारिश से जहां भूस्खलन और पहाड़ दरकने की घटनाएं सामने आ रही है वहीं आज जिले के धारचूला तहसील क्षेत्र से लगे नेपाल सीमा बलुवाकोट के जोशी गांव में पहाड़ दरक आया है। इस दौरान घास काटकर आ रही फौजी की पत्नी चपेट में आकर मलबे में दब गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम मलबा हटाने में जुटी हुई है।

लगातार मलबा आने के बाद से यहां के तेरह परिवारों ने अपना घर छोड़ दिया है। वह अन्यत्र चले गए हैं। बता दे लापता महिला पशुपति देवी पत्नी हरीश भट्ट 30 वर्षीय ग्राम बलुवाकोट तोक जोशी गांव की है। तहसीलदार अबरार अहमद ने बताया कि पीडब्ल्यूडी के द्वारा जेसीबी से भी लापता महिला की खोजने की जा रही है। साथ ही एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल के अन्य स्थानों पर भी ढूढ़ खोज करते हुए नालियों को खोल रही है अति संवेदनशील दो परिवारों को अन्य घरों में स्थानांतरित कर दिया गया है। प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है।

रेस्क्यू अभियान में प्रशासन पुलिस की टीम के साथ एसडीआरएफ के टीम कमांडर हेड कांस्टेबल राजेंद्र मेहरा कॉन्स्टेबल खीम सिंह कांस्टेबल मनोज टोलिया कांस्टेबल संतोष कॉन्स्टेबल कुबेर कांस्टेबल शेखर नगरकोटी आदि मौजूद रहे हैं।

यह भी पढ़ें -  भाजपा मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट ने दमुवाढुंगा क्षेत्र में किया प्रचार
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News