उत्तराखण्ड
उत्तराखंड के पवन राजन ने जीता इंडियन आइडल
नई दिल्ली। सबसे लोकप्रिय सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल के 12वें सीजन पर उत्तराखंड का कब्जा हो गया है। कई उतार चढ़ावों से गुजरते हुए इस शो के ग्रांड फिनाले में पहुंचे छह प्रतिभागियों में से सबसे ज्यादा अंक हासिल करने वाले पवन दीप राजन को पुरस्कार स्वरूप एक लग्जरी कार और 25 लाख रुपए मिले।
दूसरे स्थान पर अरूणिता कांजीलाल रहीं और तीसरा स्थान साइली कांबले ने हासिल किया। चौथे स्थान पर मोहम्मद दानिश रहे। पांचवें पर निहाल रहे और सन्मुख प्रिया को सबसे कम वोट मिले वह छठवें स्थान पर रहीं। इस बार फिनाले की रेस में सभी प्रतिभागियों को अपनी जगह बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा था। अपनी परफॉर्मेंस और एकाग्रता बनाते हुए 6 प्रतिभागियों ने फाइनल में प्रवेश किया यह पहला मौका था जब इंडियन आइडल के फिनाले में 5 की जगह 6 प्रतिभागियों में जगह बनाई थी।
पवन उत्तराखंड के चंपावत के रहने वाले हें। उनकी दादी कबूतरी देवी उत्तराखंड की लोकप्रिय लोकगायिका थीं। पवन के इंडियन आइडल जीतने पर उनके गृह क्षेत्र चंपावत में खुशी की लहर छाई हुई है।