उत्तराखण्ड
26 लाख के साथ घूमता मिला पिथौरागढ़ में हल्द्वानी का युवक
पिथौरागढ़। धर्मपाल रस्तोगी निवासी मित्तल कुटीर कालाढूंगी रोड हल्द्वानी का रहने वाला है। वह हल्द्वानी के मां अमृता ज्वैलर्स ब्ल्यूटिया के मालिक घनश्याम रस्तोगी के यहां काम करता है, उनका सोने का कारोबार है। पिथौरागढ़ में बेचे गए सोने की वसूली कर वह हल्द्वानी जा रहा था।
इस पर पुलिस ने धर्मपाल से रूपयो से संबंधित वैध कागज दिखाने को कहा, लेकिन वह कागज नहीं दिखा सका। इसके बाद पुलिस ने स्टेट बैंक ले जाकर मशीन से रूपये गिने तो वह 26.73 लाख निकले। जिसके बाद पुलिस ने रूपयों को सीज कर इसकी सूचना आयकर विभाग को दे दी गई है।