कुमाऊँ
जहरीले पदार्थ का सेवन कर युवक ने की जीवन लीला समाप्त
रामनगर गायत्री विहार में एक युवक जिसका नाम दीपू उर्फ दीपा उम्र 35 वर्ष ने बगीचों में छिड़कने वाला एक जहरीला कीटनाशक पदार्थ को खाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया वहीं जानकारों के अनुसार युवक अपने घर में अकेला ही रहता था और एक बगीचे में काम करता था। वहीं मोकाय वारदात पर पुलिस ने एक कीटनाशक पदार्थ की शीशी को भी बरामद किया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसका पंचनामा कर जांच शुरू कर दी है। रामनगर क्षेत्राधिकारी बलजीत सिंह भाकुनी का कहना है, प्रथम दृष्टा में युवक ने जहर खाकर आत्महत्या की होगी। लेकिन पुलिस के द्वारा इसकी जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही उचित कार्रवाई की जाएगी।