कुमाऊँ
आर्थिक तंगी के चलते युवक ने फांसी लगाकर दी जान
हल्द्वानी। नैनीताल रोड स्थित एक बड़े नेता के होटल में काम करने वाले युवक शिवम खन्ना को रोजगार से हाथ धोना पड़ गया। कोरोना महामारी के चलते होटल कारोबार बंद हुआ तो कर्मचारियों को वेतन देने के बजाय लोगों ने नौकरी से निकाल देना ज्यादा आसान समझा। जिसकी कीमत लोगों ने गंभीर आर्थिक संकट झेलकर चुकाई। देवलचौड़ निवासी 30 वर्षीय शिवम सैलून में लंबे समय से काम कर रहा था। जहां से मिलने वाले पैसे से ही वह अपने परिवार का खर्च चला रहा था।नौकरी गई तो कई तरह की परेशानियां उठ खड़ी हुईं। जिससे युवक अक्सर परेशान रहने लगा। आए दिन वह अकेले ही बैठकर समय बिताने लगा। इसी बीच गत शाम करीब सात बजे उसने किराए के मकान में फांसी का फंदा लगा लिया। उसका शव संदिग्ध हालत में फंदे पर लटकता हुआ मिला। सूचना पर ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस चौकी शव को नीचे उतरवाया। पंचनामा के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मेडिकल कॉलेज पुलिस चौकी प्रभारी मनवर सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजनों को सौंप दिया गया।