कुमाऊँ
संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, एक अरसे से दी जा रही थी घर में युवक को प्रताड़नाएं
काशीपुर । क्षत्रियनगर मोहल्ले के एक युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। इसके बाद परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए शमशानघाट ले गए लेकिन इसी बीच युवक के दोस्तों ने पुलिस को फोन करके सूचना दी कि युवक की मौत स्वाभाविक नहीं है उसकी हत्या की गई है। इस फोन को सुनकर पुलिस तुरंत एक्शन में आई और श्मशान घाट जा पहुंची जहां युवक के अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में ले लिया और उसका पंचनामा करके उसे पीएम के लिए मोर्चरी भेज दिया कुंडा थाना क्षेत्र के क्षत्रियनगर निवासी 30 वर्षीय सचिन चौहान की रात संदिग्ध परिस्थितियों में अपने घर पर ही मौत हो गई। सुबह उसका भाई नितिन व अन्य परिजन उसका अंतिम संस्कार करने के लिए शव को लेकर श्मशानघाट पहुंचे। इस बीच मृतक के कुछ दोस्तों ने पुलिस को फोन करके सूचना दी कि सचिन की मौत स्वाभाविक नहीं लग रही । उन्हें अंदेशा है कि उसकी हत्या कर दी गई है।
दोस्तों ने पुलिस को बताया कि उसे एक अरसे से घर में प्रताड़नाएं दी जा रही थी। एक महिला ने तो उसकी पिटई भी कर दी थी। इसके बाद वह अवसाद में चला गया था। अब जब सचिन की मौत हो चुकी है तो उसके परिजन पुलिस को बिना बताए उसका अंतिम संस्कार करने पर उतारू हैं। मृतक का पोस्टमार्टम कराया जाना अतिआवश्यक है।इसके बाद कुंडा थाना पुलिस ने शमशानघाट पहुंच जा धमकी और शव को कब्जे में ले लिया। कुछ ही देर में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। दोस्तों से बातचीत के बाद कहानी कुछ यूं उभर कर आई कि सचिन की शादी नहीं हुई थी।
जबकि उसके छोट भाई ने लव मैरिज की थी। वह अपने भाई के साथ क्षत्रियनगर में रहता था। सचिन कुछ महीनों पहले तक क्षत्रियनगर मोहल्ले में ही इलेक्ट्रीकल की दुकान चलाता था।लेकिन लॉकडाउन और मानसिक परेशानियों के चलते उसने अपनी दुकान बंद कर दी थी। कुछ समय पहले परिवार की एक महिला ने उसे पीटा भी था, इसके बाद सचिन गुमसुम रहने लगा था।दोस्तों को शक था कि अगर मामला हत्या का नहीं भी है तो उसे आत्महत्या करने के लिए मजबूर किया गया है। पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी