Connect with us

उत्तराखण्ड

नैनीताल जिले के युवा कवि संजय का नाम हुआ विश्व रिकॉर्ड में दर्ज

संवाददाता शंकर फुलारा

नैनीताल। बुलंदी साहित्यिक सेवा समिति अंतरराष्ट्रीय द्वारा आयोजित विश्व के सबसे बड़े वर्च्युअल कवि सम्मेलन में सहभागिता कर विश्व रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है।

ओखलकाण्डा ब्लॉक के सुरंग गाँव निवासी युवा कवि व लेखक संजय परगाँई ने क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है। उन्हें सभी मानक प्रणाली पूर्ण करने पर साहित्य गौरव सम्मान से भी अलंकृत किया गया है।

यह कवि सम्मेलन अनवरत 400 घण्टे चला था। जिसमें विश्व के 35 देशों के कवियों सहित कुल 3970 कवियों ने प्रतिभाग किया था। अनवरत 400 घण्टे चलने वाले इस रिकॉर्ड को इंडिया वर्ल्ड रिकाॅर्ड द्वारा विश्व रिकाॅर्ड में दर्ज किया गया है।

इस वर्ल्ड रिकाॅर्ड कार्यक्रम का प्रसारण ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, न्यूजीलैंड व अमेरिका के स्थानीय चैनलों पर भी किया गया था। संस्था के संस्थापक उत्तराखंड के युवा कवि बादल बाज़पुरी, संरक्षक वरिष्ठ कवि पंकज शर्मा, राष्ट्रीय सचिव मातृका बहुगुणा एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राकेश शर्मा जी ने इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करने एवं हिन्दी साहित्य को समृद्ध करने हेतु युवा कवि संजय को साहित्य गौरव सम्मान प्रदान करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।

युवा कवि व लेखक संजय की इस उपलब्धि पर क्षेत्र पंचायत सदस्य रश्मि खनवाल, ग्राम प्रधान लीला देवी , सरपंच जया देवी , ग्राम प्रधान ओखलकांडा तल्ला कमलेश बोहरा, ग्राम प्रधान ओखलकांडा मल्ला सुनील कुमार, नरेश खनवाल एवं उनके शुभचिंतकों और पाठकों ने उत्सुकता व्यक्त की है और अनेक काव्यप्रेमी, शिक्षाप्रेमी, गुरुजनों, क्षेत्र के सम्मानित महानुभावों तथा अनेक गणमान्य जनों ने शुभकामनाएं व आशीर्वाद सहित उज्जवल भविष्य की कामनाएं की हैं।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड के 70 शहरों के लिए मास्टर प्लान तैयार करने के निर्देश, हरिद्वार, नैनीताल, हल्द्वानी पर भी फोकस
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News