कुमाऊँ
नवयुवक रामलीला कमेटी बांट रही जरूरतमंद को राशन
टनकपुर। शहर के जरूरतमंद कोविड-19 मरीजों के लिए प्रतिदिन नवयुवक रामलीला कमेटी द्वारा भोजन की व्यवस्था की जा रही है।कमेटी द्वारा कोविड-19 के अंतर्गत होम क्वॉरेंटाइन परिवार को शुद्ध सात्विक निशुल्क भोजन किसी भी घर तक सुबह 1:00 बजे एवं शाम 6:00 बजे तक बनवाकर पहुंचाने का जिम्मा लिया गया है। कमेटी का कहना है अगर आप के आस पास कोई भी परिवार जो इस बीमारी से ग्रसित हो एवं घर के सदस्य खाना बनाने में असमर्थ हो तो हमें सूचित करें।ताकि उनको इस सेवा कार्य का पुण्य लाभ प्राप्त हो सके,किसी भी जरूरतमंद मरीज के परिजन को कोई कष्ट ना हो और हमारी सेवा एवं सभी की शुभकामना से मरीज शीघ्र स्वास्थ्य लाभ ले सके।
भोजन बुकिंग का समय दोपहर का भोजन- 10:00 बजे तक शाम का भोजन दोपहर 3:00 बजे तक कृपया भोजन प्रसादी बुकिंग करने के लिए हमें प्रतिदिन समय से पहले फोन करें।
इस नेक कार्य मे वरिष्ठ उपाध्यक्ष विशाल कुमार अग्रवाल, उपाध्यक्ष गौरव गुप्ता,और नवयुवक रामलीला कमेटी के अन्य पदाधिकारी संजय गर्ग, पंकज अग्रवाल, सचिव:- नीरज सिंह पूर्व अध्यक्ष:-मनोज प्रजापति एवं मयंक पन्त,हरिश शर्मा, मोहीत धामी, संजय पांडेय राजू भाई, संजय प्रजापति,राजीव सक्सेना, उमाशंकर आदि पदाधिकारियों का विशेष सहयोग रहा है।
रिपोर्टर:- गौरव शर्मा टनकपुर