कुमाऊँ
इनके लिये सरकार की कोई योजना नहीं, सड़क न बनी तो चुनाव का होगा वहिष्कार
अल्मोड़ा-भैसियाछाना बिकास खंड के पभया डालूं के लोग उतराखड राज्य बनने के बाबजूद भी सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रहे हैं। सरकार ने इनकी कभी सुध नहीं ली। यहां सड़क तो दूर की बात चलने के लिए रास्ते तक नहीं है। स्थानीय लोगों द्वारा शासन-प्रशासन को कई बार गुहार लगा दी है लेकिन तीन किलोमीटर रोड आज तक सरकार ने स्वीकृत नहीं की।
यहां के निवासियों का कहना है सरकार दावे करती है कि राज्य में सड़कों के निर्माण में कमी नहीं की जा रही है, लेकिन भैसियाछाना बिकास के गांवों में अभी तक कुछ भी विकास कार्य किये गये हैं। यहां तक कि निकटतम अस्पताल के लिये सेराघाट जाना पड़ता है। आपातकालीन समय गर्भवती महिलाओं को व बुजुर्गो को डोली व खचरो का सहारा लेना पड़ता है। रीठागाडी दगड़ियों संघर्ष के सदस्यों ने पभया गांव की सडक न बनने से आपत्ति जताई।
उन्होंने कहा है। अगर शासन-प्रशासन ने इस रोड के लिए अनदेखी की तो समिति के अध्यक्ष प्रताप सिंह नेगी समिति के सचिव नंदन राना ने 2022,के चुनाव का बहिष्कार करने की चेतावनी दी है। सड़क निर्माण की मांग करने वालों में खर जोशी, शंभू दंत,लिलाधर जोशी,मोहन जोशी,मनोज जोशी,दीवान सिंह समाजिक कार्यकर्ता, पंकज जोशी बिबेक जोशी आदि शामिल थे।