Connect with us

उत्तराखण्ड

चम्पावत पुलिस को मिली बड़ी सफलता दो स्मैक सरगना तस्कर गिरफ्तार,18 लाख है अंतराष्ट्रीय कीमत


रिपोर्ट – विनोद पाल
टनकपुर – ऑपरेशन क्रैक डाउन के तहत चम्पावत जिले के टनकपुर में पुलिस व एसओजी की टीम ने 185.15 ग्राम स्मैक व एक मोटर साइकिल सहित दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई स्मैक की कीमत 18 लाख रुपये बताई जा रही है। स्मैक की यह मात्रा चालू वर्ष में सबसे बड़ी है। पुलिस अधीक्षक अजय गणपति के निर्देश पर थाना टनकपुर, A.N.T.F व एसओजी की टीम ऑपरेशन क्रैक डाउन के तहत लगातार कार्यवाही कर रही है। बुधवार को टनकपुर में प्रभारी थानाध्यक्ष बच्ची सिंह बिष्ट तथा एसओजी प्रभारी मनीष खत्री के कुशल नेतृत्व में भारत-नेपाल मार्ग शारदा नहर शिल्ट इजैक्टर से 100 मीटर शारदा बैराज की तरफ रोखड़ बन्धा मार्ग पर कोतवाली टनकपुर एवं ANTF टीम की संयुक्त चैकिंग के दौरान बाइक संख्या UK06BC/ 5097 से 02 अभियुक्तगणों अमरजीत सिंह पुत्र सतपाल सिंह, निवासी- ग्राम रघुलिया, थाना खटीमा, जनपद उधम सिह नगर, उम्र 33 वर्ष तथा नानक सिंह पुत्र काला सिंह, निवासी उपरोक्त, उम्र 23 वर्ष को 185.15 ग्राम स्मैक परिवहन करते हुए बरामद होने पर दोनों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगणों के खिलाफ थाना टनकपुर में धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है।
इस बड़ी सफलता में उप निरीक्षक सोनू सिंह प्रभारी, उप निरीक्षक नवल किशोर चौकी प्रभारी मनिहारगोठ, हेड कांस्टेवल मतलूब खान ANTF, हेड कांस्टेवल गणेश सिंह ANTF, हेड कांस्टेवल महेन्द्र डंगवाल ANTF,कांस्टेवल उमेश राज ANTF, हेड कांस्टेवल हरीश नाथ मौजूद रहे

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में बढ़ेगी ठंड, कोहरा छाए रहने के आसार

More in उत्तराखण्ड

Trending News