उत्तराखण्ड
इनके लिए भी है कोई सरकार, तो बना दो सड़क
चमोली। उत्तराखंड बने 21 साल हो गए हैं यहां 11 मुख्यमंत्री बनने के बाद भी आए दिन रोज ऐसी तस्वीरें देखने को मिलती हैं, जहां लोग सड़क के अभाव में मीलों पैदल चलकर डोली में मरीजों को मुख्य मार्ग तक लाते दिखाई देते हैं। इन गांवों में आज तक सड़क नहीं बन पाई है । 21 साल के इतिहास में चमोली के निजमुला घाटी में लगभग 15 ग्राम सभाओं के लोग रहते हैं, आज भी यहां स्वास्थ्य के नाम पर एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए ग्रामीण तरस रहे हैं। ऐसे ही गांव तक सड़क नहीं है। मरीज को मीलों पैदल लाना पड़ता है गांव में सड़क की राह देखते-देखते लोग तरस गए हैं, ग्रामसभा ईरानी झीनी के पड़ोसी गांव पाणा की यह दास्तां आपके सामने है।