Connect with us

उत्तराखण्ड

नाई के दुकान में बाल काटने को लेकर युवकों के बीच हुआ विवाद, उस्तरे से पेट पर किया हमला कर किया घायल

बाल काटने को लेकर नाई की दुकान में बाल कटवा रहे युवक के बीच में विवाद हो गया। जिसमें युवक के पेट में कुछ युवकों ने उस्तरे से हमला कर दिया। जिससे वह बुरी तरह लहूलुहान हो गया। पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। खानपुर थाना क्षेत्र के याहियापुर ग्रामीण क्षेत्र निवासी गोविंद लक्सर की एक निजी फैक्ट्री में कार्यरत है। वह ड्यूटी से घर लौट रहा था और रास्ते में प्रहलादपुर गांव स्थित नाई की दुकान में बाल कटवाने लगा। इस दौरान प्रहलादपुर निवासी दीपक, अंकित, शुभम व पंकज, दुकान पर आए। आरोप है कि उन्होंने पहले अपने बाल कटवाने की बात कहते हुए गोविंद को कुर्सी से जबरन खड़ा करने लगे।इस बीच गोविंद ने उनसे पहले आने की बात कहकर पहले बाल कटवाने को कहा। आरोप है कि इस बात से गुस्साए युवकों ने नाई की दुकान से उस्तरा उठाकर गोविंद के पेट में हमला कर दिया। जिससे गोविंद लहूलुहान हो गया और नीचे गिर गया। जिसके बाद आरोपियों ने ईंट से उसके सिर पर वार किए। नाई ने शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। सूचना मिलने पर उसके परिजन व पुलिस मौके पर पहुंच गए। जिस पर आरोपी मौके से भाग निकले।जिस पर परिजन घायल को उपचार के लिए लक्सर के सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया। गोविंद के चचेरे भाई गौतम की तहरीर पर खानपुर थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। थानाध्यक्ष मनोहर सिंह रावत ने बताया कि मामले आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम को लगाया गया है। जल्द सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और बी एस कोश्यारी के घर पहुंचे सीएम धामी, दिवाली की दी शुभकामनाएं

More in उत्तराखण्ड

Trending News