Connect with us

Uncategorized

पहाड़ों में दूर होगी शिक्षकों की कमी, उत्तराखंड में जल्द होगी 789 अतिथि प्रवक्ताओं की नियुक्ति

मीनाक्षी

विद्यालयी शिक्षा विभाग के अंतर्गत राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में जल्द ही 789 और अतिथि शिक्षकों की तैनाती की जाएगी. प्रवक्ता संवर्ग के इन शिक्षकों को प्रदेश के पर्वतीय व दूरस्थ क्षेत्र के विद्यालयों में कला वर्ग के विभिन्न विषयों के लिए नियुक्त किया जाएगा. इस संबंध में सूबे के शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने विभागीय अधिकारियों को तत्काल जिला और विषयवार अतिथि प्रवक्ताओं की नियुक्ति करने के निर्देश दिए हैं.राज्य सरकार ने प्रदेश के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षण व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से प्रवक्ता संवर्ग के रिक्त पदों पर अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति का निर्णय लिया था. विद्यालयों में शिक्षकों की कमी और राज्य लोक सेवा आयोग से प्रवक्ता शिक्षकों के मिलने में हो रही देरी को देखते हुए एक बार फिर कला वर्ग में 789 और अतिथि प्रवक्ताओं को तैनाती दी जायेगी. जिसमें हिन्दी विषय में 193, भूगोल 90, अर्थशास्त्र 194, नागरिकशास्त्र 217 तथा इतिहास विषय में 95 अतिथि शिक्षक शामिल है. बता दें इन सभी अतिथि प्रवक्ताओं को मेरिट के आधार पर जिले आवंटित किए गए हैं, जहां उन्हें विभिन्न राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में संवर्गवार और विषयवार नियुक्ति दी जाएगी. जिसमें चमोली में विभिन्न विषयों के 101 अतिथि प्रवक्ताओं को तैनाती दी जायेगी. इसी तरह पिथौरागढ़ में 98, पौड़ी 154, अल्मोड़ा 90, उत्तराकशी 22, टिहरी 61, नैनीताल 39, चम्पावत 44, बागेश्वर 55, रूद्रप्रयाग 61, देहरादून 19, ऊधमसिंह नगर 42 तथा हरिद्वार में 3 अतिथि शिक्षक शामिल वर्ग के सभी अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति प्राथमिकता के आधार पर पर्वतीय और दूरस्थ क्षेत्र माध्यमिक विद्यालयों में दी जायेगी. इस संबंध में विभागीय मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने विभागीय अधिकारियों को अतिथि शिक्षकों की शीघ्र तैनाती के निर्देश दिये हैं. इसस पहले विभाग द्वारा विज्ञान वर्ग में 157 अतिथि प्रवक्ताओं की नियुक्ति की गई. मंत्री ने जानकरी देते हुए बताया कि कला वर्ग के विषयों के 789 अतिथि प्रवक्ताओं की मेरिट सूची तैयार कर जनपदों को भेज दी गई है. इन अतिथि शिक्षकों को रिक्त पदों के सापेक्ष शीघ्र तैनाती देने के लिए सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दे दिये गये हैं

More in Uncategorized

Trending News