उत्तराखण्ड
गैरसैंण कमिश्नरी पर तीरथ ने लगाया ब्रेक
उत्तराखंड सीएम तीरथ सिंह रावत सरकार अक्सर अपने गलत बयानबाजी की वजह से चर्चा में रहते लेकिन अपने फैसलों की वजह से अभी वह चर्चाओं में रहते हैं बता दें कि तीरथ सिंह रावत ने गैरसैंण कमिश्नरी की घोषणा पर ब्रेक लगा दिए हैं। फिलहाल उत्तराखंड में दो ही कमिश्नरी रहेंगी। गढ़वाल कमिश्नरी और कुमाऊं कमिश्नरी।
आपको बता दें कि पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बजट सत्र के दौरान गैरसैंण को कमिश्नरी बनाने की घोषणा की थी। उनके इस फैसले ने सबको चौंका दिया था। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अचानक से गैरसैंण को कमिश्नरी बनाने का निर्णय ले लिया। इसमें गढ़वाल मंडल के दो जिले चमोली और रुद्रप्रयाग और कुमाऊं मंडल के दो महत्वपूर्ण जिले अल्मोड़ा और बागेश्वर को मिलाकर नई कमिश्नरी के गठन की घोषणा कर दी। कुमाऊं के अल्मोड़ा जिले से लोगोंं की भावनाएं जुड़ी हैं। लोगों का कहना था कि अगर अल्मोड़ा गैरसैण कमिश्नरी में गया, तो कुमाऊं का अस्तित्व खत्म हो जाएगा। कुमाऊं के लोगों को लगा कि उनकी पहचान खत्म हो जाएगी। नई सरकार बनते ही सीएम तीरथ सिंह रावत ने इस पर पुनर्विचार करने को कहा था, जिसके बाद शुक्रवार को हुई कैबिनेट की बैठक में इस घोषणा को स्थगित कर दिया गया।