Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तराखण्ड

गैरसैंण कमिश्नरी पर तीरथ ने लगाया ब्रेक

उत्तराखंड सीएम तीरथ सिंह रावत सरकार अक्सर अपने गलत बयानबाजी की वजह से चर्चा में रहते लेकिन अपने फैसलों की वजह से अभी वह चर्चाओं में रहते हैं बता दें कि तीरथ सिंह रावत ने गैरसैंण कमिश्नरी की घोषणा पर ब्रेक लगा दिए हैं। फिलहाल उत्तराखंड में दो ही कमिश्नरी रहेंगी। गढ़वाल कमिश्नरी और कुमाऊं कमिश्नरी।

आपको बता दें कि पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बजट सत्र के दौरान गैरसैंण को कमिश्नरी बनाने की घोषणा की थी। उनके इस फैसले ने सबको चौंका दिया था। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अचानक से गैरसैंण को कमिश्नरी बनाने का निर्णय ले लिया। इसमें गढ़वाल मंडल के दो जिले चमोली और रुद्रप्रयाग और कुमाऊं मंडल के दो महत्वपूर्ण जिले अल्मोड़ा और बागेश्वर को मिलाकर नई कमिश्नरी के गठन की घोषणा कर दी। कुमाऊं के अल्मोड़ा जिले से लोगोंं की भावनाएं जुड़ी हैं। लोगों का कहना था कि अगर अल्मोड़ा गैरसैण कमिश्नरी में गया, तो कुमाऊं का अस्तित्व खत्म हो जाएगा। कुमाऊं के लोगों को लगा कि उनकी पहचान खत्म हो जाएगी। नई सरकार बनते ही सीएम तीरथ सिंह रावत ने इस पर पुनर्विचार करने को कहा था, जिसके बाद शुक्रवार को हुई कैबिनेट की बैठक में इस घोषणा को स्थगित कर दिया गया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में ठंड से ठिठुरने लगे लोग, राज्य के इन दो जिलों कोहरे का अलर्ट किया जारी
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News