कुमाऊँ
लॉटरी के नाम से महिला को लगाई हजारों की चपत
हल्द्वानी। यहां पर साइबर ठगी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है जानकारी के अनुसार हीरा नगर क्षेत्र की रहने वाली एक महिला के साथ टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति में लॉटरी लगने की सूचना प्राप्त हुई जिसके बाद महिला से 85 हजार रुपए की ठगी का मामला प्रकाश में आया पूरे मामले में पुलिस ने पीड़ित महिला के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।कोतवाली क्षेत्र के हीरानगर निवासी सुमन देवी ने पुलिस को तहरीर देते हुए कहाकि 9 जून को उसे एक नंबर से फोन आया। और जो व्यक्ति को फोन पर बात कर रहा था उसने अपना नाम वसीम बताया फोन करने वाले ने कहा कि बधाई हो कौन बनेगा करोड़पति में आपकी लॉटरी लगी है और आपने ₹25 लाख रुपए की लॉटरी लगी है।
जिसके बाद महिला ने फोन करने वाले के झांसे में आकर पैसे लेने के एवज में टैक्स के नाम पर अलग-अलग किस्तों में वसीम नाम के व्यक्ति द्वारा बताए गए खाते में ₹85 हजार जमा कर दिए।महिला ने तहरीर देते हुए कहा है कि 85 हजार जमा करने के बाद बार-बार युवक द्वाराऔर पैसे जमा करने का दबाव बनाया जा रहा था जिसके बाद उसको एहसास हुआ कि उसके साथ ठगी हुई है । पुलिस का कहना है कि पीड़ित महिला के तहरीर पर धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुटी है।