उत्तराखण्ड
ज्वेलरी शोरूम पर दिनदहाड़े हुई दो करोड़ की लूट के तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
हरिद्वार। बृहस्पतिवार को ज्वेलरी शोरूम पर दिनदहाड़े हुई दो करोड़ की लूट के आरोपियों को गिरफ्तार करने का पुलिस ने दावा किया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से दो लाख रुपये नगद, चांदी की एक मूर्ति और दो तमंचे बरामद हुए हैं। पुलिस का कहना है कि पकड़े गए आरोपी यूपी के बुलंदशहर में सक्रिय एक गैंग के सदस्य हैं। बाकी फरार 5 लोगों की तलाश की जा रही है।
हरिद्वार के एसएसपी सेंथिल अबुदाई कृष्णराज एस ने ज्वालापुर कोतवाली में घटना का खुलासा करते हुए बताया कि घटना के बाद से जिला पुलिस एसटीएफ, सीआईयू आरोपियों की धरपकड़ में जुटी हुई थी। इसके लिए 10 टीमों का बनाई गई थी। आज मुखबिर की सूचना पर रुड़की के जिला पंचायत गेस्ट हाउस के केयरटेकर को पुलिया ने हिरासत में लिया। जिस से सख्ती से पूछताछ करने के बाद उसने लूट की वारदात में शामिल होना बताया। पकड़े गए आरोपी की निशानदेही पर अन्य दो आरोपियों को यूपी के सहारनपुर और बुलंदशहर से गिरफ्तार किया गया।