उत्तराखण्ड
15 पेटी शराब के साथ तीन को किया गिरफ्तार
शराब तस्करी को लेकर ऋषिकेश एक बड़ी खबर सामने आ रही है जानकारी के अनुसार बता दे यहां पर पुलिस ने पंद्रह पेटी अंग्रेजी शराब की तस्करी में ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। शराब तस्कर पुलिस की आंख में धूल झोंकने के लिए लग्जरी कारों में शराब तस्करी कर रहे थे। राज्य में कोविड कर्फ्यू के चलते शराब की दुकानें इन दिनों बंद है। मगर, शराब तस्कर दोगुने से अधिक दाम पर शराब तस्करी कर रहे हैं। इसके लिए बकायदा उत्तरप्रदेश से शराब तस्करी कर यहां लाई जा रही है। वहीं कोतवाली पुलिस शराब तस्करों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाए हुए है।
पुलिस ने रविवार को वाहनों की चेकिंग के दौरान ऋषिकेश-देहरादून मार्ग पर फ्लाईओवर के समीप देहरादून की ओर से ऋषिकेश आ रही दो लग्जरी कारों को रोका तो दानों वाहनों में बड़ी मात्रा में शराब बरामद की गई। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिशुपाल सिंह रावत ने बताया कि एक होंडा सिटी कार (यूके8-एन 7222) में आठ पेटी, जबकि टोयोटा कोरोला (डीएल4सी-एइ-8593) में सात पेटी अंग्रेजी शराब रॉयल स्टैग बरामद की गई।उन्होंने बताया कि दोनों कारो में तीन लोग सवार थे, जिन्होंने अपने नाम सुमित पुत्र राकेश बंसल और अमित बंसल पुत्र राकेश बंसल निवासी भोपा रोड संजय मार्ग न्यू मंडी मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश और राकेश कुमार पुत्र हंसराज निवासी छरबा थाना सहसपुर देहरादून बताया। उन्होंने बताया कि आरोपितों के पास से शराब बेचकर कमाई 32 हजार रुपए की रकम भी बरामद की गई। तीनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर शराब तस्करी में प्रयुक्त दोनों कारों को भी सीज कर दिया गया है।