कुमाऊँ
ऑनलाईन सट्टा लगाते तीन गिरफ्तार
बागेश्वर। एसएसपी बागेश्वर द्वारा जिले में असामाजिक गतिविधियों में अंकुश लगाये जाने के संबंध में दिये गये निदेश के अनुपालन में 04 जुलाई को नुमाइशखेत मंच के पास 03 व्यक्तियों जिसमें हेम चन्द्र काण्डपाल पुत्र नारायण दत्त काण्डपाल निवासी चौक बाजार थाना जिला बागेश्वर उम्र 32 वर्ष, विनोद सिह पुत्र प्रेम सिह खत्री निवासी रिजू अंचल दैयलेख नेपाल हाल निवासी- तूनेरा थाना जिला बागेश्वर उम्र 22 वर्ष व अमित बाल्मीकी पुत्र नरोत्तम बाल्मीकी निवासी नुमाईशखेत थाना जिला बागेश्वर उम्र 27 वर्ष द्वारा मोबाइल के माध्यम से ऑनलाईन सट्टा लगाये जाने की सूचना प्राप्त होने पर योजनाबद्ध तरीके से कार्यवाही करते हुए पर्याप्त साक्ष्य व अपराध को सिद्ध करने वाले उपकरण, नगद धन बरामद होने पर शीघ्र ही 03 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया । आरोपियों की गिरफ्तारी व उनसे हुई बरामदगी के आधार पर
















